दिघलबैंक (किशनगंज) : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी मोहामारी के जवानों व वैद्यनाथ-खौसी टोला मोहामारी के ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई. इसमें जवान सहित दर्जनों लोग घायल हो गये़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसएसबी जवानों ने अपनी ओर से तीन राउंड हवाई फायरिंग भी किया़
इससे लोग सहम कर भागने लगे़ इसी बीच जवान भी गांव से बाहर खेतों के रास्ते भागने लगे़ हालांकि एसएसबी अधिकारियों ने गोली चलाने की बात की पुष्टि नहीं की है़
ग्रामीणों ने घंटों एसएसबी की ट्रैक्टर व चालक को बंधक बना लिया और दोषी जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. खोसी टोला ग्रामीणों का कहना था कि हमारे गांव में
ग्रामीणों व एसएसबी…
कोई घटना नहीं हुई, तो फिर एसएसबी के जवान हमारे गांव के वार्ड सदस्य पवन लाल सिंह के साथ बेवजह झगड़ा की शुरुआत और मारपीट क्यों की? , जबिक झगड़े की शुरुआत वामटोली बॉर्डर पर वैद्यनाथ टोला निवासी रोहित कुमार सिंह से जवानों के साथ हुई थी़ फिर देखते ही देखते यह झगड़ा हिंसक झड़प में बदल गयी.
रोहित से शुरू हुआ विवाद :
सीमा के समीप सड़क पर गड्ढा में मिट्टी भरकर सड़क को ठीक करनेवाले वामटोला गांव के कुछ युवा ने सीमा पार से आ रहे रोहित से अन्य व्यक्तियों की भांति पांच रुपये देने की मांग की. इस बात को लेकर इन लोगों में विवाद हो गया, जिसे सुलझाने पहुंचे एसएसबी जवानों की रोहित से बहस हो गयी. रोहित अपने घर आया और परिवारवालों को घटना की जानकारी दी. वे लोग पूछने के लिए बॉर्डर पहुंचे,
तो जवानों ने गांववालों को आता देख अपने कैंप में खबर कर दिया़ इसके बाद दोनों गुट में झड़प हो गयी़ वहीं जवान खौसी टोला पहुंचा, जहां पीछा कर रहे लोगों के साथ मारपीट हो गयी़ घायल परिव़ार दिघलबैंक थाना में एसएसबी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. जवान को
बनाया बंधक
क्या कहते हैं कमांडेंट
एसए
सबी 12वीं वाहिनी सेनानायक अजय कुमार ने बताया कि हमारे जवान सीमा पर पहरा दे रहे थे़ कुछ ग्रामीण उसके इस कार्य में बाधा पहुंचाया और मारपीट भी की. सरकारी कार्य में बाधा व जवानों के साथ बेवजह मारपीट के विरुद्ध ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज होगी़