किशनगंज : कार्यपालक सहायक पद पर नियुक्ति हेतु जारी मेधा सूची में तकनीकी गड़बड़ी हुई है़ कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक का निर्धारण नहीं होने के कारण लिखित परीक्षा में अंक एवं आरक्षण के रोस्टर के आधार पर कंप्यूटर दक्षता में शून्य अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का भी नाम मेधा सूची में शामिल हो गया जो एक बड़ी भूल है.
यह बातें जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही़ कार्यपालक सहायक नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर लगातार पांच दिनों से प्रकाशित हो रही खबरों पर शनिवार को डीएम ने सफाई देते हुए कहा कि समाचार के माध्यम से एवं असफल अभ्यर्थियों द्वारा गड़बड़ी की शिकायत पर निर्णय लिया गया कि परीक्षा में शामिल सभी परीक्षार्थी के कॉपी की पुन: जांच किया जायेगा़ साथ ही इसकी भी जांच की जायेगी कि जितने अंक के प्रश्नों का समाधान परीक्षार्थियों ने किया है
उतने अंक सीट में चढ़े है कि नहीं? डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि कॉपी जांच में गड़बड़ी पायी गयी तो पूर्व में कॉपी जांच करने वाले पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी़ डीएम ने यह भी कहा कि कंप्यूटर दक्षता में आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए कट ऑफ नंबर निर्धारित रहेगा़ उन्होंने कहा कि कट ऑफ नंबर अभ्यर्थी यदि नहीं ला पाते है तो नियुक्ति नहीं की जायेगी़ रिक्तियां भरने के लिए पुन: सभी प्रक्रिया पूरी की जायेगी़