गलगलिया बाजार स्थित धर्मशाला से दोनों को पकड़ा गया
Advertisement
नाबालिग के साथ पकड़ा गया अधेड़
गलगलिया बाजार स्थित धर्मशाला से दोनों को पकड़ा गया ठाकुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड के गलगलिया थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति के साथ नाबालिग लड़की को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया़ घटना सोमवार देर शाम की है जब स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद गलगलिया बाजार […]
ठाकुरगंज (किशनगंज) : प्रखंड के गलगलिया थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति के साथ नाबालिग लड़की को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया़ घटना सोमवार देर शाम की है जब स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद गलगलिया बाजार स्थित धर्मशाला से दोनों को पकड़ा गया़ युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है़ जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज थाना अंतर्गत 12 वर्षीय लड़की जिरनगच पंचायत भटक गयी थी और गलगलिया सीमा से सटे बंगाल के सिंधियाजोत बस अड्डे पर भटक रही थी.
इस नाबालिग को एक अधेड़ मो अली इमाम उर्फ़ इमाम अली 45 वर्ष ग्राम अमलझाड़ी, बेलवा थाना-किशनगंज ने बहला-फुसला कर गलगलिया बाजार स्थित धर्मशाला ले गया. स्थानीय लोगों के अनुसार लड़की को उक्त व्यक्ति के साथ शाम करीब चार बजे से ही संदिग्ध हालत में बाजार के इर्द-गिर्द घूमते देखा जा रहा था़ एक दवा विक्रेता के यहां वह व्यक्ति नींद की दवा भी खरीदने गया था पर दवा विक्रेता ने दवा देने से मना कर दिया. लोगों ने बताया कि वह व्यक्ति शाम करीब 8 बजे अंधेरा होने के बाद धर्मशाला का पता पूछ धर्मशाला के एक कमरे में लड़की को लेकर घुस गया़
पुलिस के पूछताछ के क्रम में वह व्यक्ति लड़की को कभी अपनी बेटी बताता तो कभी कुछ और. लड़की के मिलने के स्थल के बारे में भी अपना बयान बार-बार बदल रहा था़ मामला संदिग्ध लगने पर दोनों को थाना लाया गया. थानाध्यक्ष द्वारा लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गयी. पकड़े गये अली इमाम ने थाना में बताया कि वह सिलीगुड़ी से बस में आया और गलगलिया सिंघियाजोत बस स्टैंड शाम के सात बजे उतरा तो उक्त लड़की को अकेला भटकते हुए देखा जो ठाकुरगंज जाने की बात कही तो लड़की को वह साथ में ले लिया,
ताकि वह बेलुवा जाने के क्रम में लड़की को ठाकुरगंज में छोड़ देंगे. लेकिन गाड़ी नहीं मिलने के कारण गलगलिया धर्मशाला में ठहरने के लिए गया था़ लड़की की मां ने कहा कि मेरी बेटी मानसिक रूप से विछिप्त है और भटक कर सिलीगुड़ी चली गयी थी. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि लड़की को कागजी कार्रवाही पूरी कर के उसकी मां को सुपुर्द कर दिया गया एवं पकड़े गये अधेड़ व्यक्ति को जांच हेतु थाने में रखा गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement