जोगबनी : एसएसबी 56वीं वाहिनी ए कंपनी जोगबनी की विशेष टीम ने रविवार को चार दर्जन से अधिक कोरेक्स व बारह सौ एंपुल नशे के रूप में प्रयोग में लायी जाने वाली सूई के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया. एसएसबी को यह सफलता जोगबनी के पास इंद्रानगर मोहल्ले से उस वक्त मिली, जब ये लोग नशे के रूप में प्रयोग में लाये जाने वाले मादक पदार्थ को किसी सुरक्षित हाथों तक पहुंचाने के जुगत में थे. एसएसबी जोगबनी के कैंप प्रभारी संजीत समझदार ने बताया कि बारह सौ एंपुल में चार सौ एंपुल
न्यूपिजेसिक व चार सौ एंपुल डाइजोलेब की सूई है. वहीं पचास बोतल कॉरोक्स है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में हिरासत में लिये गये तस्करों ने बताया कि वे इस किसी प्रमोद नामक व्यक्ति को इसे देने वाले थे. कैंप प्रभारी ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद हिरासत में लिये गये तीनों आरोपी को जोगबनी थाने के सुपुर्द कर दिया जायेगा.