21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो से निकली नौ लाख की टिकट

बायसी : पूरब चौक पर रविवार को शराब की जांच के क्रम में स्थानीय पुलिस को बड़ी हाथ लगी. थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चलाये गये जांच अभियान के दौरान स्कॉर्पियो से 09 लाख 15 हजार 800 रुपये बरामद की गयी. पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. जानकारी […]

बायसी : पूरब चौक पर रविवार को शराब की जांच के क्रम में स्थानीय पुलिस को बड़ी हाथ लगी. थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चलाये गये जांच अभियान के दौरान स्कॉर्पियो से 09 लाख 15 हजार 800 रुपये बरामद की गयी. पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी अनुसार अररिया जिला के जोगबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबाजपुर वार्ड नंबर 07 निवासी विपुल कुमार झा व भवेश मोहन झा तथा फारबिसगंज के वार्ड नंबर 05 निवासी बिरजू सिंह बंगाल के रायगंज से एक स्कॉर्पियो (बीआर11एक्स/3260) से फारबिसगंज की ओर आ रहा था.

इधर थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में शराबबंदी के बाबत वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो की जांच की गयी. स्कॉर्पियो से 20580 लॉटरी टिकट बरामद किये गये, जिसकी कीमत 09 लाख 15 हजार 800 रुपये है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर था
ना लाया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही थी. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि तीनों के पास से 03 मोबाइल व 4700 रुपये नगदी भी बरामद की गयी है. सभी को कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें