किशनगंज : अवकाश प्राप्त शिक्षक से 6.5 लाख रुपये छिनतई मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी मो अब्दुल पिता स्व मो इसहाक, कोनाकामत चाकुलिया निवासी को शुक्रवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए एसडीपीओ कामिनी बाला ने बताया कि अब्दुल एक अन्य लूट कांड में जेल की सजा भुगतने के बाद मात्र दो माह पूर्व ही रिहा होकर बाहर निकला था और 8-10 लड़कों का गैंग बना कर पुन: इलाके में आतंक मचा दिया था. उन्होंने बताया कि अपराध को अंजाम देने से पूर्व गैंग के सदस्य पहले घटनास्थल की अच्छी तरह से रैकी करते थे फिर गिरोह घटना को अंजाम तक पहुंचाता था. उन्होंने बताया कि पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए अब्दुल यूं तो कसाई का काम करता था परंतु बिहार व पश्चिम बंगाल के सीमाई इलाके में इसके गैंग ने आतंक फैला रखा था तथा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य कभी काला तो कभी सफेद तो कभी लाल पल्सर मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे.
एसडीपीओ ने बताया कि गत 29 मार्च को चौकीदार राम लाल के संग घटित 46 हजार लूट मामले में भी इसी गिरोह का हाथ था तथा बिहार व पश्चिम बंगाल के सीमाई थानों में अब्दुल के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज है. उन्होंने कहा कि शिक्षक लूट मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी सरफराज की तलाश भी पुलिस सरगरमी से कर रही है.