पोठिया : प्रखंड क्षेत्र के सारोगोड़ा पंचायत स्थित खारीबस्ती गांव के मो अजीज के आठ वर्षीय पुत्र इनफराज अपने घर के बाहर कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था इसी बीच मिट्टी लाने जा रहे एक ट्रैक्टर ने बच्चे को ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर से घायल हो गया. मरियाभीट्ठा ग्रामीणों ने चालक नातेफर को पकड़ लिया. घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए किशनगंज ले जाने के क्रम में बेलवा के निकट पहुंचते ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.
गुस्साये ग्रामीण ट्रैक्टर सहित चालक को अपने कब्जे में लिया. सूचना पाकर बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, सीओ समी कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडेय, पोठिया थानाध्यक्ष मनु प्रसाद, छत्तरगाछ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच लोगों को काफी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर मृतक इनफराज को जहां पोस्टमार्टम हेतु भेजा. पुलिस ने चालक को थाना लाया. मृतक के पिता मोअजीज सहित सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है. मो अजीज को सात बेटी व एक बेटा था.