किशनगंज : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के सभी चरणों में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) सह जिला दंडाधिकारी पंकज दीक्षित ने सुरक्षा व्यवस्था को ले समीक्षात्मक बैठक की.
Advertisement
पंचायत चुनाव में रहेगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था : डीएम
किशनगंज : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के सभी चरणों में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) सह जिला दंडाधिकारी पंकज दीक्षित ने सुरक्षा व्यवस्था को ले समीक्षात्मक बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था ऐसी रहे कि […]
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था ऐसी रहे कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर डीएपी, बीएमपी एवं होम गार्ड के जवान मुस्तैद रहेंगे. जिला दंडाधिकारी ने हा कि कुछ संवेदनशील जगहों को छोड़ जिला में या जिला से बाहर प्रतिनियुक्त होम गार्ड के जवान वापस लिये जायेंगे ताकि मतदान की विधि व्यवस्था का संधारण हो सके.
उन्होंने कहा कि पूर्व में विवाद वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जा चुका है. जहां अतिरिक्त बल तैनात किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न होगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का अशरक्ष: पालन हर हालात में किया जायेगा. जिला दंडाधिकारी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मतदान केंद्रों पर दबाव बना कर अपने पक्ष में मतदान करवाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.
उन्होंने कहा कि अपनी रसुख व धौंस के सहारे चुनाव प्रभावित करने वालों की खैर नहीं. जिला दंडाधिकारी ने कहा कि ससमय अनुज्ञप्ति धारी अपना अपना हथियार की अगर जांच नहीं करवाते है तो उनका हथियार जब्त कर लिया जायेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, अपर समाहर्ता रामजी साह, एएसपी अनिल कुमार, डीआरडीए निदेशक भरत भूषण, एसडीओ मो शफीक, एसडीपीओ कामिनी वाला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सत्य नारायण मंडल, वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement