Advertisement
करोड़ों के नाला निर्माण में अनियमितता का आरोप
पौआखाली(किशनगंज) : पौआखाली बाजार में मुख्य पथ के दोनों ही छोर पर करोड़ों की राशि से लगभग तीन हजार फीट का नाला निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन पथ के पूर्वी छोर और पथ के पश्चिमी छोर पर निर्माणाधीन नाला का कार्य में भारी अंतर देखने को मिल रहा है.पश्चिमी छोर के नाला निर्माण कार्य […]
पौआखाली(किशनगंज) : पौआखाली बाजार में मुख्य पथ के दोनों ही छोर पर करोड़ों की राशि से लगभग तीन हजार फीट का नाला निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन पथ के पूर्वी छोर और पथ के पश्चिमी छोर पर निर्माणाधीन नाला का कार्य में भारी अंतर देखने को मिल रहा है.पश्चिमी छोर के नाला निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर अनियमितता नाला ठेकेदार की ओर से बरती जा रही है.
एक ही निर्माण एजेंसी की ओर से दो अलग अलग ठेकेदारों को दोनों छोर के नाला निर्माण का पेटीकांट्रैक्ट सौंपा गया है. लेकिन पश्चिमी छोर का नाला में मानक की धज्जियां उड़ाते हुए संवेदक ने काफी घटिया स्तर का कार्य जारी रखने से आम लोग हैरान है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विभागीय मिलीभगत से पौआखाली में हो रहे निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है. श्री लल्लू ने कहा कि पथ के पूर्वी छोर पर नाला निर्माण से पश्चिमी छोड़ का नाला निर्माण में आसमान जमीन का फर्क दिख रहा है.पूर्वी छोर पर निर्माण में दस एमएम सरिया का इस्तेमाल हो रहा है और स्लैब की ढलाई में चदरे का प्रयोग हो रहा है.ढलाई का मानक भी लगभग अच्छा है और कार्य भी तेजी से हो रहा है लेकिन सबसे पहले निर्माण कार्य शुरू किये गये पथ के पश्चिमी छोर में नाला निर्माण में आठ एमएम का सरिया प्रयोग हो रहा है.वहीं सरिया में रिंगनुमा प्रयोग नहीं किया गया है.
नाला की ढलाई में मानक की धज्जियां उड़ायी जा रही है.स्लैब के निर्माण में बास के बत्ते का प्रयोग किया गया है.इसी छोर के अंतिम हिस्से में काफी हो हल्ला करने और पूर्वी छोड़ के नाला निर्माण को देखते हुए डर के मारे संवेदक थोड़ा सा सुधार किया है. लेकिन पूरा नाला लूट खसोट की भेंट चढ़ चुका है. श्री लल्लू ने कहा कि नाला के स्लैब में पानी का इस्तेमाल नहीं होने से टिकाउ पर संदेह है. वहीं नाला के बगल में नाला खुदाई से निकली कंकर युक्त मिट्टी डाल देने से लोगों को परेशानी हो रही है. साथ ही धीमी रफ्तार से कार्य होने के चलते धूल मिट्टी से सड़क के किनारे लगे दुकानदारों को महीनों से परेशानी झेलना पड़ रहा है.
कहते हैं अभियंता
इस पूरे मामले को पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने गंभीरता से लेकर स्वयं निर्माण कार्य का जायजा लेने की बात कह जांच का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement