19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी आबादी ने भी भरा परचा

कोचाधामन : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत दूसरे चरण के 28 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर कोचाधामन के 24 पंचायतों के लिए कुल 752 पदों के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 2263 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें 1111 पुरुष अभ्यर्थियों के मुकाबले महिला अभ्यर्थियों की संख्या अधिक […]

कोचाधामन : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत दूसरे चरण के 28 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर कोचाधामन के 24 पंचायतों के लिए कुल 752 पदों के लिए नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 2263 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इसमें 1111 पुरुष अभ्यर्थियों के मुकाबले महिला अभ्यर्थियों की संख्या अधिक रही. नामांकन के अंतिम दिन तक 1152 महिला अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया.

कोचाधामन अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के प्रायोजित पंचायत समिति सदस्य कुल 34 पद बनाम 210, मुखिया कुल पद 24 बनाम 171, सरपंच 24 पद बनाम 129, ग्राम पंचायत सदस्य कुल पद 335 बनाम 1143, ग्राम कचहरी कुल पद 335 बनाम 610 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. वहीं 12 से 14 मार्च तक संवीक्षा कार्य किया जा रहा है. जहां मुख्यत: क्षेत्र, पद एवं आरक्षण के मद्देनजर जारी है. उक्त जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि 14 मार्च को संवीक्षा समाप्ति के पश्चात नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा.

बहादुरगंज प्रखंड में 35 उम्मीदवारों ने भरा परचा: बहादुरगंज. पांचवें चरण के पंचायत चुनाव में नामांकन की तिथि शुरु होते ही पहले दिन शनिवार को यहां कुल 35 उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें पंचायत के मुखिया व पंसस के लिए तीन तीन, सरपंच के लिए दो, वार्ड मेंबर के लिए 20 तथा ग्राम कचहरी पंच हेतु सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस आशय की जानकारी प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने दी. जहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीओ सहदुल हक, बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अवधेश कुमार के अलावा थाना पुलिस के पदाधिकारी मुश्तैद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें