किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर अलता हाट में सगे जीजा द्वारा की गयी दहेज की मांग को पूरा न कर पाने पर जीजा ने न केवल अपनी सगी साली के संग दुराचार करने की चेष्टा की बल्कि उसका माध्यमिक परीक्षा का प्रवेश पत्र भी छीन लिया. खुद को परीक्षा से वंचित होने तथा साल भर की मेहनत पर पानी फिरता देख पीड़ित साली गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन के जनता दरबार में जा पहुंची. पीड़िता राबिया परवीन पिता नुरुल होदा ने आपबीती पुलिस अधीक्षक को सुनायी.
उसके बाद श्रीरंजन ने पुलिस को मामले की जांच का आदेश दे दिया. घटना क संबंध में पीड़िता ने बताया कि मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी बड़ी बहन नुरजबी की शादी कमलपुर निवासी नौमान राही पिता मो तौहीद के संग हुई थी तथा शादी के वक्त मायके वालों ने उसे यथासंभव दहेज भी दिया था. परंतु नुरजबी के दहेज लोलुप ससुराल वाले शादी के बाद से ही और अधिक दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे थे और नौमान पीड़िता के संग विवाह रचाने का दबाव बनाने लगा था,
जिसका समय-समय पर पीड़िता ने भरपूर विरोध भी किया था. गत रविवार को जब पीड़िता अपने घर
में अकेली थी तो अचानक नौमान वहां जा पहुंचा और पीड़िता के संग जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करने की चेष्टा करने लगा. पीड़िता के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन जब उसकी मां घटनास्थल पर पहुंची तो उसने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे डाली और जाते-जाते पीड़िता का प्रवेश पत्र भी छीन लिया.