किशनगंज : गत विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने को ले जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के 15 शीर्ष जदयू नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष विजय झा, मो जलील, जाकिर हुसैन के साथ-साथ जिला महासचिव मनोज कुमार पप्पू, जिला सचिव हृदय रंजन सिन्हा व मतीउर्रहमान को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गणेश, प्रदेश सचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ संत लाल मंडल, कर्ण लाल गणेश, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एसएस असगरी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमीनउद्दीन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर, मो मोइनउद्दीन, ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष दीना नाथ पांडे, बहादुरगंज नगर अध्यक्ष बंटी सिन्हा को भी निष्कासित कर दिया गया है.
परंतु गत विधानसभा चुनाव में बहादुरगंज सीट से जाप के चुनाव चिह्न से अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे मुशब्बीर आलम का नाम सूची में शामिल न होने से एक बार फिर से जिले का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है तथा चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम ने बताया कि मुशब्बीर आलम ने चुनाव लड़ने से पूर्व ही जिलाध्यक्ष पद व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.