19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी टीइटी प्रमाण पत्र के नाम पर लाखों की ठगी

किशनगंज : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को टीइटी पास प्रमाण पत्र दिलवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार कोचाधामन के कुछ बेरोजगार युवक स्थानीय मास्टर मुजाहिद आलम से मिल कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया. कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम द्वारा घटना की जानकारी पुलिस […]

किशनगंज : जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को टीइटी पास प्रमाण पत्र दिलवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार कोचाधामन के कुछ बेरोजगार युवक स्थानीय मास्टर मुजाहिद आलम से मिल कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम द्वारा घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को दिये जाने के बाद श्री रंजन के निर्देश पर गठित टीम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय खटिया कोचाधामन में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक रूपेश रंजन, पिता गौतम रंजन, सारण निवासी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक रूपेश रंजन ने वर्ष 2011 व 2013 में आयोजित टीइटी परीक्षा में शामिल हुए जिले के 22 युवक-युवतियों को अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर व अतिरिक्त नंबर दिला कर परीक्षा में उत्तीर्ण करा देने का झांसा देकर कुल 13,80,000 रुपये ठगी कर ली. कई युवक-युवतियों को उसने अपना व अपने रिश्तेदारों के बैंक एकाउंट नंबर देकर प्रति छात्र-छात्राओं से 73500 रुपये अपने खाते में डलवा लिया था.
हालांकि उसने युवक-युवतियों को टीइटी का फर्जी प्रमाण-पत्र भी दे दिया था. परंतु जब अभ्यर्थियों ने आरोपी शिक्षक रुपेश द्वारा दिये गये टीइटी पास प्रमाण की जांच की तो उनके होश उड़ गये. टीइटी पास प्रमाण के फर्जी पाये जाने पर जब अभ्यर्थियों ने इसकी शिकायत रुपेश से की, तो उसने जल्द सुधार करने का झांसा देकर अधिकांश अभ्यर्थियों से प्रमाण-पत्र वापस ले लिया था. परंतु घटना के महीनों बीत जाने के बाद भी जब अभ्यर्थियों को न तो प्रमाण-पत्र मिला और न ही रुपेश ने रुपये ही वापस किये. अभ्यर्थियों द्वारा जब रुपये वापसी का दबाव बनाया गया तो रुपेश ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दे डाली.
क्या कहते हैं विधायक
कोचाधामन के जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने बताया कि जिले में ऐसे कई गिरोह सक्रिय हो सकते हैं, जो भोले-भाले लोगों को को अपने जाल में फंसा कर उनसे मोटी रकम ठगने की फिराक में हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक रूपेश रंजन के भी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की जांच की जानी चाहिए.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी राजीव रंजन ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों से ठगी करने वाले शिक्षक को बहादुरगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें