किशनगंज : शहर के एक निजी विद्यालय ओपीएस में हॉस्टल के वार्डन पर हॉस्टल में रहने वाले दो छात्रों ने अप्राकृतिक यौन शोषण का आरोप लगाया है. घटना बुधवार की है. आरोप के बाद अभिभावकों का गुस्सा स्कूल पर फूट पड़ा. अभिभावक एवं स्थानीय लोग स्कूल पहुंच कर जम कर हंगामा व तोड़ फोड़ करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ मो शफीक आलम, एसडीपीओ कामिनी बाला, सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया.
थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि वार्डन के संबंध में और अधिक जानकारी व पूछताछ के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को थाना लाया गया है. उधर, घटना की सूचना मितले ही कोचाधामन के विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए. एसडीपीओ कामिनी बाला ने कहा कि पीड़ित बच्चों से पूछताछ जारी है. दोषी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.