किशनगंज : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर पवेलियन में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए उन्होंने ही सर्वप्रथम रक्तदान किया.
उनके अलावे रक्तदान करने वालों में मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार सिंह, एसडीओ शफीक आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी हिरामुनी प्रभाकर, डीसीएलआर नीरज कुमार, एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक आनंद कुमार मिश्रा, सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा बीके सिंह, डा एनके प्रसाद, पंकज कुमार, रंजीत पासवान, सचिन कुमार सुमन, कुंदन कुमार, चंद्रशेखर, समाजसेवी देव दास एवं प्रमोद अग्रवाल सहित अन्य कई लोगों ने रक्तदान किया.
रक्तदान करने में सहयोग करने वालों चिकित्सक ों एवं कर्मियों में सीएस परशुराम प्रसाद, डा आरपी सिंह, डा वंदना कुमारी, अशोक कुमार ठाकुर, नाहिद आलम, अभिलेखा कुमार, चंद्रभूषण पंडित एवं एस कुमार शामिल थे.