किशनगंज : जिला शतरंज संघ द्वारा इंडोर स्टेडियम में संघ द्वारा परिचालित एक शतरंज प्रशिक्षण इकाई द स्कूल ऑफ चेस के प्रशिक्षुओं के बीच एक नि:शुल्क लाइटिनिंग चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन के मौके पर संघ की महिला पदाधिकारी रूबी दता ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती उम्र के बालक बालिकाओं के पास अपने मोबाइल फोन से उलझे रहने के वनिष्पत शतरंज खेलना एक स्वस्थ एवं उत्तम विकल्प है.
इस विषय पर हर अभिभावक को गंभीर चिंतन करना चाहिए तथा अपने बच्चों को यह खेल सीखने एवं खेलने हेतु प्रेरित करना चाहिए. प्रतियोगिता के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 प्रशिक्षु खिलाडि़यों ने भाग लिया जिनके बीच पांच पांच मिनट के चार चक्र की प्रतियोगिता करवायी गयी.
शिशु निकेतन के मुकेश कुमार इसके चैंपियन बने. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों में मुकेश कुमार, ऋतिक कुमार, प्रियांशु रंजन, अनंत मितल, महादेव भारद्वाज, सिद्घार्थ छोरिया, शुभम कुमार सिंह, अनिरूद्घ राज, अंजम जिया, गुनगुन दास, दीया दता, नमन छोरिया, सरनजीत दास, नीलेश कुमार, श्रेयश कुमार विनय अग्रवाल शामिल है. इसके शीर्ष विजेताओं के बीच संघ द्वारा पारितोषिक भी वितरण किया गया.