7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित परिवार पहुंचा समाहरणालय

पीड़ित परिवार पहुंचा समाहरणालय बांका: चांदन के कसोप मौजा में पावर ग्रिड के पास जमीन अधिग्रहण को लेकर स्थानीय लोगों ने वहां घर बना कर रह रहे एक ही समुदाय के सात परिवारों से मारपीट की एवं उनके घर में रखे सामान को तहस नहस कर दिया. इसके बाद सातों परिवार में रह रहे महिला […]

पीड़ित परिवार पहुंचा समाहरणालय

बांका: चांदन के कसोप मौजा में पावर ग्रिड के पास जमीन अधिग्रहण को लेकर स्थानीय लोगों ने वहां घर बना कर रह रहे एक ही समुदाय के सात परिवारों से मारपीट की एवं उनके घर में रखे सामान को तहस नहस कर दिया. इसके बाद सातों परिवार में रह रहे महिला पुरुष को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया.

इस घटना के बाद चांदन थाने में सुनवाई ना होता देख पूरा परिवार समाहरणालय आ पहुंचा. सबसे पहले परिवार वालों ने बैठक में हिस्सा लेकर बाहर निकल रही सांसद पुतुल कुमारी से अपनी दुखद घटना सुनायी. सांसद के निर्देश पर पूरा परिवार समाहरणालय स्थित डीएसपी मुख्यालय कार्यालय पहुंच कर बीके दास, डीडीसी रमेश प्रसाद रंजन एवं एसडीपीओ शशि शंकर से आप बीती सुनाते हुए क हा कि गांव की बदामी देवी द्वारा षडयंत्र कर उनकी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है. इस जमीन पर वे लोग छह महीने से घर बनाकर रह रहे हैं. उन लोगों ने कहा कि एक दलाल के इशारे पर नुनेश्वर यादव, जलधर यादव, रोहित यादव, शंकर, राम, दीनदयाल यादव सहित बीस लोग घर पर आ धमके और सभी महिला पुरुषों के साथ बदसलूकी और मारपीट की. घर में रखे सामान को भी फें क दिया, तथा जेवर आदि छीन कर ले गये. जबरन जमीन पर यह कह कर मकान बना रहे हैं कि उन्हें डीसीएलआर द्वारा उनके पक्ष में जमीन के दखल का फैसला सुनाया गया है. 38 जमाबंदी पर उनका जमीन है जबकि 30 जमा बंदी पर जबरन दावा ठोक रहे हैं. इस पर डीएसपी बीके दास ने स्थानीय थानाध्यक्ष को जांच कर इनकी सुरक्षा और कार्रवाई का निर्देश मोबाइल पर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें