कोचाधामन : नीलू जन विकास संस्था के तत्वावधान में चाइल्ड लाइन सब सेंटर विशनपुर द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलासमनी में प्रखंड समन्वयक मो जसीम अख्तर के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें चाइल्ड लाइन सह टॉल फ्री नंबर 1098, बाल विवाह एवं बाल मजदूर,
भटके बच्चे एवं बाल एवं महिला उत्पीड़न सहित बाल समस्या के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बच्चों में भय तथा संकोच दूर करने तथा हौसला आफजाई के लिए बच्चों के बीच राष्ट्रीय गीत, कहानी, चुटकुले एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया. कार्यक्रम केा सफल बनाने में चाइल्ड लाइन सदस्य ए अंजुम, अजय कुमार एवं निहाल अनवर सहित विद्यालय शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.