पोठिया(किशनगंज) : बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में 1 करोड़ 29 लाख 93 हजार 873 रुपये की लागत से बाल विकास परियोजना कार्यालय सह आवास का निर्माण संवेदक द्वारा किया जा रहा है. जहां संवेदक द्वारा बनाये जा रहे आवास में घटिया सामग्री का प्रयोग बड़े पैमाने पर किये जाने से बीते शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा चल रहे कार्य में लोकल बालू, घटिया ईंट का प्रयोग देख काम को रोक दिया गया.
पर संवेदक द्वारा पुन: मनमाने ढंग से कार्य को आरंभ कर दिया गया है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इधर जनप्रतिनिधि रोबिन शर्मा, संजय उपाध्याय, मो शमीम अख्तर, उप प्रमुख जाकिर हुसैन द्वारा विभागीय जेई तथा कार्यपालक अभियंता से भी हो रही कार्य कार्य में गुणवत्ता नहीं होने की बातें कही गयी.
क्या कहते है सहायक अभियंता: इधर जेई गौतम पंडित ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर कार्य करने पर मना कर दिया गया है. जांचोपरांत ही कार्य का आरंभ होगा.