पौआखाली(किशनगंज) : ठाकुरगंज उपप्रमुख इकरामुल हक ने अपनी कोशिशाें से सड़क बनायी है. बंदरझुला ग्राम पंचायत के कन्हैयाजी हाट से होकर भट्टा चौक तक मिलने वाली सड़क को मरम्मतीकरण कराया है. इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने उपप्रमुख इकरामुल हक का शुक्रिया अदा किया है.
उपप्रमुख ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में यह पुरानी व लंबी सड़क है, जो कहीं कहीं ईंट सोलिंग तो अधिकांश सड़क कच्ची ही है. सड़क को लेकर सांसद विधायक या जिला प्रशासन कोई भी संवेदनशील नहीं है.