ठाकुरगंज : तमाम सख्ती के बावजूद प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से नेपाल में पेट्रोल और डीजल की तस्करी का धंधा परवान पर है. प्रखंड क्षेत्र के कई पेट्रोल पंपों पर रविवार को भीड़ लगी रही.
टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, ठाकुरगंज, गलगलिया में पेट्रोल पंपों पर ऐसे लोगों को पेट्रोल व डीजल नहीं मिल पानके कारण अब कोदागांव, सिंघमारी, धनतोला, फतेहपुर, सोहिया हाट, फुलबड़िया, पौआखाली, सुखानी, गलगलिया पेट्रोल व डीजल तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है. जिससे आम लोगों को पंपों पर घंटो इंतजार के बाद पेट्रोल व डीजल मिल रहा है. रविवार को भी इन तस्करों के कारण पेट्रोल पंपों पर भीड़ देखी गयी.
इस मामले में प्रशासन भी उदासीन दिख रहा है. जिसके वजह से ऐसे पेशे से जुड़े लोगों के हौसले बढ़े हुए है. सूत्रों की माने तो इस गोरखधंधे में कई सफेदपोश भी लगे है. जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साथ रखी है. ज्ञात हो कि बीते दो दिनों में एसएसबी जवानों ने हजारों लीटर पेट्रोल व डीजल जब्त करने में सफलता पायी है.
बताते चले की नेपाल में चल रहे मधेशी आंदोलन के कारण पेट्रोलियम पदार्थो की तस्करी महीनों से जारी है. यह खेल नगर क्षेत्र के कारण थोड़ी कमी जरूर आई थी. परंतु एक बार यह तस्करी फिर जोरों पर है.
जिससे इससे जुड़े तस्कर ऊंचे दामों पर इसे नेपाल के सीमाई क्षेत्रों में बेच कर लाखों में खेल रहे है और इसके वजह से आये दिन प्रखंड के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर ऐसे तस्करों की भीड़ लगी रहती है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.