* राजद विधायक के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना
किशनगंज : जिले के कोचाधामन के राजद विधायक अख्तरूल ईमान के नेतृत्व में जिले के हजारों कार्यकर्ता मंगलवार को परिवर्तन रैली में भाग लेने स्पेशल ट्रेन से पटना के लिए रवाना हो गये. इस दौरान श्री ईमान ने कहा कि राज्य सरकार की उल्टी गिनती चालू हो गयी है. राज्यवासी नीतीश कुमार व उनके सहयोगियों की कारगुजारियों से त्रस्त हैं. भ्रष्टाचार व अफसरशाही चरम पर है
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग जदयू का नहीं बिहारवासियों की मांग है. आगामी चुनावों में बिहार की जनता उन्हें उनके किये की सजा देगी. इससे पूर्व स्थानीय चुड़ीपट्टी स्थित निज आवास से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ श्री ईमान रेलवे स्टेशन की ओर पैदल निकल पड़े. वहीं कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा थाम रखा था. स्टेशन में समर्थकों की संख्या हजार तक पहुंच गयी थी.
संध्या 6:40 मिनट पर ट्रेन स्टेशन परिसर पहुंची. ट्रेन ठाकुरगंज व पोठिया के राजद समर्थकों को लेकर पहुंची थी. स्थानीय कार्यकर्ता भी ट्रेन पर सवार हो गये. संध्या सात बजे स्पेशल ट्रेन समर्थकों को लेकर पटना की ओर रवाना हो गयी. इस मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ आरपीएफ व जीआरपी कर्मी भी सक्रिय दिखे.