ठाकुरगंज : लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ आरंभ हो गया. इस मौके पर छठ व्रतियों ने महानंदा, मेंची, तथा चेंगा नदी के तट पर जाकर स्नान किया. तथा छठ माता की आराधना की. इसके उपरांत छठ व्रतियों ने कद्दू भात खाया . इसके बाद सोमवार को खरना मनाया जायेगा.
उसके उपरांत बुधवार को अस्ताचगामी व गुरुवार को उदित हो रहे सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व संपन्न होगा. लोगों की भारी भीड़, सूप, फल, मिट्टी के वर्तन के दुकानों में देखी गयी. उक्त सभी सामानों से ठाकुरगंज बाजार सज गया है. छठ के मधुर गीतों से पूरा शहर गूंजायमान हो रहा है.