बहादुरगंज, : मोदी सरकार के डेढ़ साल गुजर गये परंतु अच्छे दिन तो नहीं आये. हां गरीबों की थाली से दाल भी जरूर गायब हो गया. फिल्म स्टार सह कांग्रेसी सांसद राज बब्बर ने सोमवार को बंगाली चौक कटहलबाड़ी में आयोजित चुनावी सभा में उक्त बातें कही. कांग्रेसी सांसद राज बब्बर ने आमजनों से सोच-समझ कर फैसला लेने को कहा.
कोई लखनऊ से आया तो कोई हैदराबाद से उतरा है. ऐसे में मतदान के लिए आगामी पांच नवंबर को मत डालने से पहले एक दफे जरूर सोच लेना, नहीं तो हाथ मलते रह जाओगे. इससे पहले संसद में विपक्ष के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीति व नीयत साफ हो चुकी है.
इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, जदयू के जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, जियाउर्रहमान, अतहर आलम, तौसीफ आलम, मुखिया अनवार आलम, मुखिया तौफीक आलम व सरपंच जमील अख्तर सहित कई अन्य मौजूद थे. पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित करबला मैदान में राज्य सभा सदस्य राज बब्बर तथा मल्लिकार्जुन खड़गे भी उपस्थित थे. श्री बब्बर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां इस मौके पर प्रत्याशी डा मो जावेद, जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, समन्वयक जहांगीर आलम, प्रखंड अध्यक्ष आदि हुसैन, सरफराज खान, मो युनूस सूफियान, बुलंद अख्तर हाशमी, मुखिया शाहजहां आदि मौजूद थे.