15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 संदिग्ध व्यक्ति थाना बदर

किशनगंज : आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने शहर के दागी व्यक्तियों की पहचान का कार्य प्रारंभ कर दिया है. स्थानीय पुलिस ने अब तक शहर के 16 ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर ली है, जो विधानसभा चुनाव के दौरान अपने प्रभाव का इस्तेमाल मतदाता को […]

किशनगंज : आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस ने शहर के दागी व्यक्तियों की पहचान का कार्य प्रारंभ कर दिया है. स्थानीय पुलिस ने अब तक शहर के 16 ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर ली है, जो विधानसभा चुनाव के दौरान अपने प्रभाव का इस्तेमाल मतदाता को प्रभावित कर सकते हैं.

नतीजतन पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अब तक जिले के कुल 19 व्यक्तियों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा के तहत थाना बदर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अब चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक शंकर कुमार दास पिता राम नारायण पश्चिमपाली को दिघलबैंक थाना, राम प्रसाद मंडल पिता स्व राजेश्वर मंडल उत्तरपाली को दिघलबैंक थाना, त्रिवेणी राम पिता तस्लीम राम उत्तरपाली निवासी को दिघलबैंक थाना,

विजय राम पिता अजय लाल राम उत्तरपाली निवासी को दिघलबैंक थाना, सुखदेव मंडल पिता स्व राम नारायण मंडल उत्तरपाली को दिघलबैंक थाना, नियाज अहमद पिता नसीम अहमद चूड़ीपट्टी को दिघलबैंक थाना, बिरजू राम पिता अजब लाल राम उत्तरपाली को टेढ़ागाछ थाना, संतोष कुमार सिंह पिता योगेंद्र नाथ सिंह पश्चिमपाली को दिघलबैंक थाना, राजेश प्रसाद पिता स्व वैद्यनाथ प्रसाद अस्पताल रोड को दिघलबैंक थाना, राम सोगरथ राम पिता स्व मोती लाल पश्चिमपाली निवासी को टेढ़ागाछ थाना, दिलीप गुप्ता पिता दुलार चंद गुप्ता, डुमरिया भट्टा को टेढ़ागाछ थाना, जीतेंद्र कुमार झा पिता उदय कांत झा रेलवे कॉलोनी निवासी को टेढ़ागाछ थाना, महेश पासवान पिता नारायण पासवान पिता नारायण पासवान रौलबाग को टेढ़ागाछ थाना,

अमित कुमार पिता दिनेश लाल कर्ण डुमरिया भट्टा निवासी को टेढ़ागाछ थाना, राज कुमार रजक पिता डोमन रजक खगड़ा दुर्गा मंदिर निवासी को टेढ़ागाछ थाना व अनिल कुमार सिंह पिता सरेंद्र प्रसाद सिंह मोहरमारी कोचाधामन निवासी को गलगलिया थाना में प्रतिदिन हाजिरी लगानी पड़ेगी. जबकि साहिदुल इस्लाम पिता अब्दुल मन्नान उत्तरपाली रहमानी कॉलोनी, मोहसीन उर्फ तनवीर पिता मोफीज गांगी हाट बहादुरगंज, मो जफर आलम पिता महीरूल हक उत्तरपाली रहमानी कॉलोनी निवासी को प्रतिदिन स्थानीय टाउन थाना में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें