दिघलबैंक(किशनगंज) : गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के तुलसिया पंचायत के गोंगा महिला गांव में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीडीओ नर्मदेश्वर झा ने किया. बीडीओ ने उपस्थित लोगों से वोट देने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि जैसे हम अपने बच्चों को स्वस्थ रखने के नियमित टीकाकरण करवाते है वैसे ही अपने देश को विकसित और शक्तिशाली बनाने के लिए हरेक नागरिकों को मतदान करना चाहिए.
कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों को बीडीओ ने मतदान करने के लिए शपथ दिलायी. इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा एनामुल हक, सीडीपीओ सरीता कुमारी, प्रज्ञा कुमारी, मुखिया रिजवान अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.