दिघलबैंक (किशनगंज) : दो दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बाद प्रखंड में बहने वाली नदियां कनई और बुढ़ी कनई के जल स्तर में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
इस कारण ये नदियां पूरे उफान पर हैं. अगर आगे भी इस प्रकार से बारिश होती है तो इन नदियों का पानी कई इलाकों और निकटवर्ती गांवों में प्रवेश कर सकता है. साथ ही कई जगहों पर कटाव का खतरा भी मंडराने लगा है. छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार झमाझम बारिश के बाद महानंदा, मेची नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है.