7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा कमेटी गठन पर नहीं बनी सहमति

पौआखाली (किशनगंज). ठाकुरगंज के निश्चितपुर गांव स्थित समशुल उलुम मदरसा नंबर 991 में बीते बुधवार को बैठक में मदरसा प्रबंध कमेटी के गठन पर बात नहीं बन पायी है. शिक्षा विभाग के डीपीओ वन एवं बीइइओ ने पूर्व से निर्धारित बैठक में भाग लेते हुए गहनता से कागजातों के जांच पड़ताल और पोषक क्षेत्र के […]

पौआखाली (किशनगंज). ठाकुरगंज के निश्चितपुर गांव स्थित समशुल उलुम मदरसा नंबर 991 में बीते बुधवार को बैठक में मदरसा प्रबंध कमेटी के गठन पर बात नहीं बन पायी है.

शिक्षा विभाग के डीपीओ वन एवं बीइइओ ने पूर्व से निर्धारित बैठक में भाग लेते हुए गहनता से कागजातों के जांच पड़ताल और पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों से पूछताछ करने व शिकायत कताओं की शिकायत पर गौर करते हुए पुरानी प्रबंध कमिटी के दावों को खारिज कर दिया है और नये तथा पुरानी दोनों ही कमेटी के सदस्यों को एक आम सहमति बनाने का निर्देश देते हुए दोनों पक्षों के प्रमुख प्रमुख लोगों को शनिवार को मामले का हल निकालने हेतु किशनगंज स्थित डीपीओ वन अपने कार्याल में आने को कहा है.

डीपीओ वन के इस फैसले का विरोधी पक्ष के पूर्व सदर अलीमुद्दीन सहित अपने पद से इस्तीफा दिये चार अन्य सदस्यों व जिरनगच्छ पंचायत के मुखिया अब्दुल क्यूम, सरपंच प्रतिनिधि जहांगीर आलम सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया है गौरतलब है कि जिस एक्सपर्ट के द्वारा इंटरव्यू का कार्यक्रम मदरसा में विरोध के चलते रद्द कर दिया गया था कई माह पूर्व उसकी इंटरव्यू के आधार को तथ्य बता कर वर्तमान कमेटी पर चोरी छिपे प्रबंध कमेटी बनाने व उसमें स्वीकृति कराने के हथकंडे का आरोप था. डीपीओ वन ने आरोप को फिलहाल सही पाया है. मदरसा में दो बैठक पहले भी रद्द हो चुका था. बुधवार की बैठक में दोनों पक्षों से काफी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें