इन सारी बातों को लेकर एसडीओ श्री दास जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को डाटा कलेक्शन की जिम्मेवारी सौंपी है. जिसमें इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार को सहयोग करने की बातें कही. वहीं प्रत्येक डीलरों से एक सौ डाटा की मांग की गई है. साथ ही 15 तारीख के अंदर करय पूर्ण कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपे जाने की बातें कही.
प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिथि कक्ष में रविवार को प्रखंड क्षेत्र में संचालित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक तथा किसान सलाहकारों की बैठक एसडीओ महेश कुमार दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री दास ने किसान सलाहकारों, एसएमएस की क्षतिपूर्ति कार्य अच्छे ढंग से करने के लिए उनकी हौसला भी अफजाई की. आगे उन्होंने बताया कि बीते एक माह से शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है.
बीएलओ को यह कार्य करने के लिए एक माह का समय दिया गया था पर आप सभी को यह कार्य पांच दिनों के अंदर पूरा करना है. बैठक में सभी डीलरों को फार्म उपलब्ध करा दिया गया. इस मौके पर बीडीओ ओम प्रकाश, प्रखंड के सभी डीलर, किसान सलाहकार, इंदिरा आवास सहायक, विकास मित्र मौजूद थे.