इस मौके पर उन्होंने उपस्थित महिला खिलाड़ियों को मदर्स डे की बधाई दी एवं कहा कि महिलाएं अब पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में पुरूषों से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
शतरंज खेल के क्षेत्र में भी वे निकट भविष्य में पुरूषों को पीछे छोड़ सकती है क्योंकि प्रकृति स्वत: महिलाओं को पुरूषों की अपेक्षा ज्यादे स्थिरता का वरदान दिया है. उन्हें सिर्फ अपने आप को तराशने की जरूरत है. आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीबीएम स्कूल के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के कुल 106 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनके बीच 8 राउंड का खेल करवाया गया. मुख्य निर्णायक निरोज खान ने इस प्रतियोगिता के शीर्ष 30 स्थानों पर काबिज होने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गयी है. जिसमें पूजा कुमारी पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कप पर कब्जा जमा लिया.