जिससे आगामी बारिश के मौसम को याद कर यहां के ग्रामीणों के होश अभी से ही ठिकाने पर है. ऊपर से प्राक्कलन के अनुरूप कार्य योजना के अंजाम नहीं दिये जाने से लोगों में पुल के ठोस भविष्य पर सवाल उठने लगा है. जिप उपाध्यक्ष श्री राही ने इस दौरान वहां के ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि कार्य योजना में प्राक्कलन के अनुसार सुधार नहीं दिखा तो इसकी शिकायत जिला प्रशासन से करेंगे एवं निर्माण कार्य का सघन जांच पड़ताल करवाया जायेगा.
उधर कार्य योजना से संबद्ध विभागीय अभियंता से मोबाइल पर पूछे जाने पर इतना भर बताया कि प्राक्कलन के अनुसार ही स्थल में निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. बेहतर कार्य की दिशा में विभाग गंभीर है. गौरतलब है कि डाला धार के चलते यहां की एक बड़ी आबादी बीते कई दशक से परेशानी के आलम को ङोलने पर अभिशप्त है.