किशनगंज. स्थानीय लोहारपट्टी निवासी स्वास्थ्य कर्मी इंद्रभूषण पंडित का पुत्र व पटना साइंस कॉलेज के छात्र प्रभात कुमार ने शतरंज की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने विगत 14 से 15 अप्रैल तक पटना के यूथ हॉस्टल में आयोजित की गयी बिहार राज्य ब्लिज शतरंज प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिस्पद्र्घा करने हेतु सूबे की शतरंज टीम में अपनी जगह बना ली है.
प्रभात कुमार, जिनका वर्तमान फिडे रेटिंग महज 1650 ही है ने अपने प्रतियोगिता में अपने से उच्च क्षमता संपन्न रेटेड खिलाड़ी सुमन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह व संजीव कुमार को परास्त कर उन्हें पीछे छोड़ते हुए सूबे की टीम में पहली बार चयनित होकर अपने जिले का मान बढ़ाया है.
अब वे आगामी 25 अप्रैल को ओड़िसा राज्य के राउरकेला में आयोजित की जानेवाली राष्ट्रीय ब्लिज शतरंज प्रतियोगिता में अपने सूबे का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दता ने दी. प्रभात की सफलता पर संघ परिवार के नये मनोनीत पदाधिकारी नप अध्यक्ष आंची देवी जैन, आसिफ इकबाल, एमके रिजवी, उमेश अग्रवाल समेत दर्जनों शतरंज प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है.