33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के पैनल बोर्ड में आग से मची अफरा-तफरी

किशनगंज: सदर अस्पताल में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब शॉर्ट सर्किट के कारण सदर अस्पताल के विद्युत गृह स्थित पैनल बोर्ड आग की भेंट चढ़ गया. आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार उठता देख घटना के वक्त सदर अस्पताल में मौजूद मरीज व उनके परिजनों के साथ साथ […]

किशनगंज: सदर अस्पताल में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब शॉर्ट सर्किट के कारण सदर अस्पताल के विद्युत गृह स्थित पैनल बोर्ड आग की भेंट चढ़ गया. आग की लपटों के साथ काले धुएं का गुबार उठता देख घटना के वक्त सदर अस्पताल में मौजूद मरीज व उनके परिजनों के साथ साथ अस्पताल कर्मी भी किसी अनिष्ट की आशंका से कांप उठे.

इसी दौरान विद्युत कक्ष में ड्यूटी पर तैनात रामेश्वर दास ने अपनी जान जोखिम में डाल कर किसी तरह सदर अस्पताल का विद्युत विच्छेद काट किया. जबकि हेल्थ लाइन र्मियों ने अगिAशमन यंत्र व बालू काव इस्तेमाल कर किसी तरह समय रहते आग पर काबू पा स्थिति को विस्फोटक रूप अख्तियार करने से पहले ही उसे अपने नियंत्रण में ले लिया.

छह घंटे तक आपूर्ति बाधित
इस घटना के कारण लगभग छह घंटे तक सदर अस्पताल की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ठप रही तथा मरीज हलकान होते रहे. जबकि जेनरेटर सेवा के भी प्रभावित हो जाने से प्रसव की जटिलताओं से जूझ रही महिलाओं के ऑपरेशन के साथ साथ कई इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से बाधित हो गयी. भीषण गर्मी के बीच सदर अस्पताल कर्मी व रोगी परेशान हो उठे. सबसे बुरा हाल पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती अतिकुपोषित बच्चों का हो रहा था.
क्या कहते है कर्मी
इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत कक्ष में तैनात कर्मी रामेश्वर दास ने बताया कि ओवर लोड के कारण पैनल बोर्ड में आग लग गयी थी. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने सदर अस्पताल को आपूर्ति की जा रही बिजली से चोरी छिपे एएनएम स्कूल को भी बिजली मुहैया करा दिया था. नतीजतन शॉर्ट सर्किट हो गयी थी. उन्होंने बताया कि संध्या 4.30 बजे सदर अस्पताल की विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया गया है तथा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है.
क्या कहते हैं डीएस
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएस आरपी सिंह ने बताया कि विद्युत कर्मी, सुपरवाइजर व गार्ड के तैनात रहते भी बिजली चोरी हो जाना खेद का विषय है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है तथा दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें