दिघलबैंक (किशनगंज) : दवा विक्रेताओं की देशव्यापी हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर किशनगंज दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को दिघलबैंक प्रखंड का दौरा किया.
ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ के आह्वान पर आयोजित होने वाली इस हड़ताल में पूरे देश भर के करीब साढ़े सात लाख दवा विक्रेता शामिल होंगे. संघ की चार प्रमुख मांगे कार्यलिस्ट समस्या का उचित निराकरण अन्याय पूर्ण दवा कानून संसोधन 2008 में सुधार, बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए नई दवा नीति में विक्रेताओं का मुनाफा यथावत रखने तथा दवा विक्रय के क्षेत्र में एफडीआई को तुरंत वापस लेने जैसी मांगे शामिल है.
केसीडी के अध्यक्ष जमील अख्तर एवं सचिव जंगी प्रसाद ने बताया कि दवा विक्रेता विरोधी सरकारी नीतियों के विरोध में 10 मई को जिला मुख्यालय के गांधी चौक स्थित सदभावना मार्केट में आयोजित धरना प्रदर्शन में पूरे जिले से अधिक से अधिक संख्या में दवा विक्रेताओं के पहुंचने का आह्वान किया है. इस अवसर पर संजय जैन सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.