Advertisement
अवैध रूप से बिजली जलाते कई धराये
किशनगंज : बिजली बिल बकाया रहने के कारण विद्युत विभाग ने जिले के कई उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया है. पर, विभाग की आंखों में धूल झोंक कर आज भी कई उपभोक्ता चोरी छिपे विद्युत का उपभोग कर रहे हैं. अभियान के तहत गुरुवार को विभाग की टीम ने जिले के कोचाधामन प्रखंड में […]
किशनगंज : बिजली बिल बकाया रहने के कारण विद्युत विभाग ने जिले के कई उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिया है. पर, विभाग की आंखों में धूल झोंक कर आज भी कई उपभोक्ता चोरी छिपे विद्युत का उपभोग कर रहे हैं.
अभियान के तहत गुरुवार को विभाग की टीम ने जिले के कोचाधामन प्रखंड में कई स्थानों पर छापेमारी की तथा कई अवैध विद्युत उपभोक्ताओं को पकड़ कर उनसे जुर्माना भी वसूला. सहायक अभियंता प्रेम राज ने बताया कि छापेमारी टीम ने कोचाधामन प्रखंड के तितलिया मोधो निवासी राज कुमार मुखिया पिता रामधीन मुखिया पर 10310 रुपये बकाया था तथा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था.
इसके बावजूद वे विद्युत का चोरी छिपे उपभोग करते पाये गये. उन पर 15629 रुपया जुर्माना लगाया है. हंडीभाषा निवासी मुसाहिद आलम पिता ग्यासुद्दीन पर 15495, मोहित रब्बानी पिता महबूब आलम पर 33016, मोकीमउद्दीन पिता युनूस पर 31252, अब्दुल लतीफ पिता जवादुल हक टेना कोचाधामन निवासी पर 20163 व दांती निवासी शमशाद आलम पिता मैनुद्दीन पर 16804 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement