11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 268 लीटर विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जिले के कोचाधामन थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने मस्तान चौक में एक कार से 268.41 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

किशनगंज.जिले के कोचाधामन थानान्तर्गत वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने मस्तान चौक में एक कार से 268.41 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. कोचाधामन थानान्तर्गत मस्तान चौक में बुधवार को वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब किशनगंज की ओर से एक सफेद रंग की कार बहादुरगंज क ओर जा रहीं थी, जिसे रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक के द्वारा वाहन लेकर तेजी से भागने का लगा. पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा करते हुए धनपुरा पिकेट के सामने कार को रोका गया और कार की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में कार के डिक्की में रखें कार्टून के बारे में पूछा गया तो स्पष्ट जबाब नहीं दिया. कार्टून खोलने पर उसमें से विदेशी शराब कुल-268.410 लीटर बरामद हुआ. पुलिस ने कार चालक मधेपुरा निवासी अश्वनी कुमार और नितीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में कोचाधामन थाना में कांड दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. टीम में कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें