27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक में लगी आग, मची अफरा-तफरी

दिघलबैंक : दिघलबैंक बाजार में शाम करीब 6:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक साइकिल दुकान के सामने रखी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते मोटरसाइकिल धू-धू कर जलकर राख हो गयी. मोटरसाइकिल में लगी आग को देखकर अगल बगल के दुकानदार अपनी दुकानों के समान समटने लगे. वही […]

दिघलबैंक : दिघलबैंक बाजार में शाम करीब 6:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब एक साइकिल दुकान के सामने रखी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते मोटरसाइकिल धू-धू कर जलकर राख हो गयी. मोटरसाइकिल में लगी आग को देखकर अगल बगल के दुकानदार अपनी दुकानों के समान समटने लगे. वही आसपास से गुजरने वाले लोग दूर से ही भागने लगे. थोड़ी देर के लिए पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिघलबैंक बाजार स्थित पप्पू साइकिल स्टोर की दुकान के सामने उनकी खुद की मोटरसाइकिल खड़ी थी.
जिससे मोटर साइकिल स्वामी अपने ही मोटर साइकिल से पेट्रोल निकाल रहा था. निकालने के क्रम में तेल बोतल से नीचे गिरने लगा और बगल में ही जल रहे आग से तुरंत ही पूरे गाड़ी में आग पकड़ ली. पेट्रोल के संपर्क में आने से आग तुरंत विकराल रूप ले लिया. भड़के आग को देखकर लोग जान बचाकर भागने में ही भलाई समझे.
लोगों को लग रहा था कि मोटरसाइकिल का पेट्रोल टंकी फटा तो आसपास के दुकान को भी अपने लपेटे में ले लेगा. इसी से भयभीत लोग अगल-बगल भागने लगे थोड़ी देर के बाद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि की इस घटना में किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई हैं. मोटर साइकिल पूरी तरह जल गया. इस आग के चपेट में दो तीन साइकिल भी जल गया.
गिल्हाबाड़ी गांव में दो लाख रुपये की धान की फसल जलकर राख
पौआखाली. ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जियापोखर थाना निकट गिल्हाबाड़ी गांव में आगलगी की घटना में करीब 2 लाख रुपये मूल्य की धान की फसल जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब 9 बीघे खेत में लगे धान की फसल को एक जगह जमाकर रखा गया था. जिसमें मंगलवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे आग लग गयी.
पीड़ित किसान का नाम गिल्हाबाड़ी निवासी ताला सोरेन है. गांववालों ने बताया कि खेत से आग की लपटें उठने के बाद कुछ लोग शोर करने लगे. जिससे ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तथा खेत की ओर दौड़े लेकिन जैसे ही लोग घटना स्थल पर पहुंचे तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गया था. ग्रामीणों ने बताया कि किसान करीब 9 बीघे खेत से धान की फसल काटकर खेत में जमाकर रखा था.
जिसमें आग लगने की खबर सुनकर किसान बदहवास से हो गया. घटना की खबर सुनकर आसपास के किसान भी हतप्रभ हैं तथा कई प्रकार की चर्चाएं कर रहे हैं. इधर घटना की सूचना पाकर जियापोखर थाना अध्यक्ष एसके प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें