किशनगंज : शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही फलों से लेकर फलों के दाम चढ़ गए हैं. जिससे नवरात्र में व्रत रहने रखने वालों की परेशानी बढ़ गई है. नवरात्र आगे बढ़ने के साथ ही फल से लेकर फलाहारी सामान की कीमत और चढ़ने की भी संभावना साफ दिखने लगी है. नवरात्र के पहले ही दिन सेव 100 रुपया प्रति किलो की दर से बिका. व्रत के दौरान खाए जाने वाले सिघाड़ा से लेकर मूंगफली के दाम भी बढ़ गए हैं.
Advertisement
नवरात्रा को ले फलों के बढ़े भाव, सेवा 100 रुपया किलो
किशनगंज : शारदीय नवरात्र शुरू होने के साथ ही फलों से लेकर फलों के दाम चढ़ गए हैं. जिससे नवरात्र में व्रत रहने रखने वालों की परेशानी बढ़ गई है. नवरात्र आगे बढ़ने के साथ ही फल से लेकर फलाहारी सामान की कीमत और चढ़ने की भी संभावना साफ दिखने लगी है. नवरात्र के पहले […]
कुछ ऐसी ही स्थिति फलों की भी है. बढ़िया वाला केला 40-50 रुपये प्रति दर्जन पहुंच गया है तो संतरा भी 45 से 60 रुपया प्रति किलो बिक रहा है. फल के दुकानदार बताते हैं कि नवरात्र में मांग बढ़ने से फलों की कीमत और बढ़ने की संभावना है. व्रत के दौरान खाए जाने वाली सब्जियों की कीमत भी बढ़ गई है. नवररात्र के पहले दिन सोमवार को टमाटर 60 रुपया किलो तथा लौकी 40 रुपये में बिका.
फलों के दाम
सेब लाल 85 से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो.
पपीता 40 से बढ़ कर 50 रुपया प्रति किलो.
संतरा 45 से बढ़ कर 50 से 60 रुपया प्रति किलो.
खीरा 35 से बढ़कर 50 रुपया प्रति किलो.
केला 30 से बढ़कर 50 रुपया दर्जन.
नारियल गोला 160 से बढ़कर 180 रुपया किलो.
मूंगफली 100 से बढ़कर 130 रुपया प्रति किलो.
टमाटर 60 रुपया प्रति किलो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement