19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में बीएड की पढ़ाई हो शुरू

पूर्णिया/ किशनगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश सिंह को ज्ञापन देकर छात्र- छात्राओं को नामांकन में होने वाली समस्या से अवगत कराया गया. सीनेट सदस्य सह अभाविप जिला संयोजक रितेश यादव के साथ विश्वविद्यालय संयोजक रवि गुप्ता ने मिलकर कुलपति को किशनगंज के सभी कॉलेजों में होने […]

पूर्णिया/ किशनगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किशनगंज की ओर से विश्वविद्यालय के कुलपति राजेश सिंह को ज्ञापन देकर छात्र- छात्राओं को नामांकन में होने वाली समस्या से अवगत कराया गया. सीनेट सदस्य सह अभाविप जिला संयोजक रितेश यादव के साथ विश्वविद्यालय संयोजक रवि गुप्ता ने मिलकर कुलपति को किशनगंज के सभी कॉलेजों में होने वाली समस्या से अवगत कराया.

इसमें प्रमुख रूप से नामांकन को लेकर जो घमासान मचा हुआ है उस मुद्दों को उठाया गया. इनमें 2000 से भी अधिक छात्र-छात्रा अभी तक नामांकन से वंचित है . किशनगंज के महाविद्यालय में अराजकता एवं छात्र-छात्राओं को होने वाली असुविधा से अवगत कराया गया. इसमें प्रमुख रूप से स्नातकोत्तर की पढ़ाई, वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई शुरू करने व बहादुरगंज कॉलेज के जर्जर भवन की समस्या से अवगत कराया गया.
साथ ही साथ सीनेट सदस्य सह किशनगंज अभाविप जिला संयोजक रितेश यादव ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी जिलों में शिक्षा संकाय के बीएड की पढ़ाई होती है लेकिन किशनगंज एकमात्र ऐसा जिला है जहां पर बीएड की पढ़ाई नहीं होती है. इस कारण छात्र-छात्राओं को बीएड की पढ़ाई करने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है .
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बहादुरगंज स्थित कॉलेज में केवल कला संकाय की ही पढ़ाई होती है वहां न तो विज्ञान न ही वाणिज्य संकाय की पढ़ाई होती है . इस वजह से कई छात्र छात्रा नामांकन से वंचित रह जाते हैं. साथ ही साथ इन सभी मुद्दे के अलावा किशनगंज के अंदर कॉलेज काउंटरों पर चल रही अवैध वसूली को लेकर कुलपति को अवगत कराया गया जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रकार का कृत्य करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा.
विद्यार्थी परिषद ने सीट बढ़ाने की रखी मांग
ठाकुरगंज. ठाकुरगंज कॉलेज की समस्याओं को लेकर सोमबार को आहूत कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की बैठक में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में छात्रों की समस्या पर अपने विचार रखे. इस बाबत परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक साहा ने बताया कि ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम ने ठाकुरगंज मो हुसैन आजाद कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के निवारण के लिए छात्र प्रतिनिधिमंडल से मिलने की एक अच्छी पहल की है.
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही मो हुसैन आजाद नेशनल कॉलेज में सीट कम होने को लेकर स्थानीय छात्रों द्वारा किशनगंज गलगलिया सड़क को जाम कर कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की गई थी़ आज की बैठक में विधायक नौशाद आलम द्वारा जल्द ही यूनिवर्सिटी के वीसी से मिलने का आश्वासन दिया एवं परिषद के शिष्टमंडल को साथ चलने को कहा़ इस मौके पर नगर मंत्री राहुल पासवान, मोनू सिंह, राजा गणेश के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें