किशनगंज : नगर परिषद के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को आयोजित पार्षदों की बैठक हंगामेदार रही़ बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई नहीं होने के कारण कचरा का अंबार लगने को लेकर हंगामा किया़
Advertisement
शहर में फैली गंदगी को लेकर नगर परिषद की बैठक में हुआ हंगामा
किशनगंज : नगर परिषद के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को आयोजित पार्षदों की बैठक हंगामेदार रही़ बैठक के दौरान पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई नहीं होने के कारण कचरा का अंबार लगने को लेकर हंगामा किया़ पार्षदों ने कहा कि वार्डों में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है, जिन 20 […]
पार्षदों ने कहा कि वार्डों में नियमित रूप से सफाई नहीं हो रही है, जिन 20 वार्डों की सफाई का जिम्मा पंच फाउंडेशन को दिया गया है, वह भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है़ पंच फाउंडेशन के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जाने के कारण सफाई पूरी तरह से ठप है, जबकि पंच फाउंडेशन को प्रति माह मोटी रकम दी जाती है़
बैठक में लिये गये प्रस्ताव
बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि सफाई कर्मियों के साप्ताहिक उपस्थिति पंजी में वार्ड पार्षद का हस्ताक्षर लिया जाये़ पार्षद के द्वारा अभिप्रमाणित किये बिना सफाई कर्मी का मानदेय का भुगतान न हो़ नगर परिषद में तैनात विभिन्न प्रशाखाओं में कर्मियों के कार्य में फेरबदल किये जाये, जिससे निरंकुशता, धांधली व कर्मियों की मनमानी समाप्त हो़
हाउस फॉर ऑल योजना के तहत जो लाभुक प्रथम किस्त की राशि लेकर मकान बना लिये हो उसे दूसरी किस्त का भुगतान अविलंब कराया जाये़ बरसात के मौसम को देखते हुए जल निकासी हेतु अविलंब साफ सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाये़
रमजान नदी की होगी साफ-सफाई
प्रत्येक वार्ड में 15 लाख की योजनाओं का प्राक्कलन, रमजान नदी की साफ-सफाई की डीपीआर तैयार करना, बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर प्रस्ताव लिया गया़ इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र में 15 प्रतिशत टैक्स में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर वार्ड पार्षदों ने विरोध किया जिसके कारण प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया़ बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष जानकी देवी ने की़
बैठक में नप कार्यपालक पदाधिकारी मंजूर आलम, नप उपाध्यक्ष जमशेद आलम, वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन, सुशांत दास, मनोज हांसदा, देवेन यादव, विजय रंजन देव, आंची देवी जैन, मनीष जालान व अन्य पार्षद मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement