ठाकुरगंज : मध्याह्न भोजन योजना अपनी मनमर्जी चलाने वाले प्रधानाध्यापकों की कार्यशैली पर लगाम लगाने की तैयारी विभाग ने कर ली है. अब प्रधानाध्यापक स्कूल से जब भी बाहर या अवकाश पर रहेंगे उस समय एमडीएम की पंजी का प्रभार भी विद्यालय में देकर जायेंगे. इस मामले में मध्याह्न भोजन निदेशक विनोद कुमार सिंह ने पत्र जारी कर स्पष्ट दिशा निर्देश दिया है.
Advertisement
एमडीएम पंजी का प्रभार सौंपे बिना न जायें प्राचार्य बाहर
ठाकुरगंज : मध्याह्न भोजन योजना अपनी मनमर्जी चलाने वाले प्रधानाध्यापकों की कार्यशैली पर लगाम लगाने की तैयारी विभाग ने कर ली है. अब प्रधानाध्यापक स्कूल से जब भी बाहर या अवकाश पर रहेंगे उस समय एमडीएम की पंजी का प्रभार भी विद्यालय में देकर जायेंगे. इस मामले में मध्याह्न भोजन निदेशक विनोद कुमार सिंह ने […]
इस पत्र के जरिये उन्होंने कहा है कि विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्रायः पाया जाता है कि जब प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक किसी कार्य से अवकाश पर विद्यालय से बाहर रहते हैं, तो प्रभार में रहने वाले शिक्षक को मध्याह्न भोजन योजना पंजी नहीं दी जाती है.
इस मामले में एमडीएम डीपीओ को निर्देश दिया गया है कि जिला अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देशित करें कि जब भी वे किसी कार्य से या अवकाश पर विद्यालय से बाहर रहे तो अन्य पंजियों के तरह मध्याह्न भोजन योजना पंजी का भी प्रभार विद्यालय में देकर जायेंगे. उक्त आदेश के बावजूद निरीक्षण के क्रम में इस तरह का मामला प्रकाश में आता है तो इसकी सारी जवाबदेही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना की होगी. संबंधित प्रखंड साधन सेवी भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement