21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का लिया जायजा

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया़ मार्केटिंग यार्ड परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम एवं वीवी पैड रखने की व्यवस्था स्ट्रांग रूम से मतगणना […]

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 की तैयारी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया़ मार्केटिंग यार्ड परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्ट्रांग रूम में ईवीएम एवं वीवी पैड रखने की व्यवस्था स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम एवं वीवी पैड लाने की व्यवस्था, सभी सामानों को सुरक्षित लाने ले जाने के लिए रास्ते, रास्तों में बैरिकेंटिग की व्यवस्था सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, दंडाधिकारी की तैनाती आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से चाक-चौबंध व्यवस्था होनी चाहिए़

उन्होंने कहा कि मतदान के लिए ईवीएम एवं वीवी पैड का डिस्पैच करने से लेकर मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम एवं वीवी पैड को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित लाकर रखने एवं मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम एवं वीवी पैड लाने की व्यवस्था पूरी तरह से सिस्टमैटिक एवं सुरक्षित तरीके से किया जाना है़
इस कार्य में लगाये गये पदाधिकारियों एवं कर्मियों के गलती की कोई गुंजाईश नहीं होना चाहिए़ इस दौरान एसपी कुमार आशीष, डीडीसी यशपाल मीणा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी हरीशंकर प्रसाद, डीटीओ रविंद्र नाथ गुप्ता, जिला कोषागार पदाधिकारी राम बालक कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनीरु शेख के अलावे अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे़
जागरूकता शिविर आयोजित
किशनगंज. मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम स्वीप के तहत दिव्यांग जनों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से खगड़ा स्थित कुष्ठ कॉलोनी में जागरूकता केंद्र लगाया गया़ सामाजिक सुरक्षा निदेशक प्यारे मांझी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी ने कुष्ठ कॉलोनी में दिव्यांगजनों को मतदान के लिए जागरूक किया़ द्वय पदाधिकारियों ने एक एक मत का महत्व समझाते हुए उन्हें 18 अप्रैल को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र जाने की अपील की़ प्यारे मांझी ने उन्हें बताया कि जो दिव्यांग स्वयं मतदान केंद्र नहीं पहुंच सकते है. उन्हें वाहन से मतदान केंद्र पहुंचाया जाएगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें