किशनगंजः जिले से सटे पश्चिम बंगाल के चोपड़ा थाना अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा स्थित सिमिट्री बीओपी में तैनात एक जवान ने बुधवार को अपने साथी जवान की गोली मार कर हत्या कर दी. यही नहीं इसके बाद जवान ने खुद के सिर में भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर भेजा. पोस्टमार्टम के बाद जवानों के शव को उनके पैतृक निवास को रवाना कर दिया गया.
तू-तू, मैं-मैं से मारपीट तक पहुंचा मामला
सिमिट्री बीओपी में तैनात बीएसएफ 66वीं वाहिनी के जवान कृष्ण कुमार गुजर जयपुर, राजस्थान निवासी व टीके अधिकारी, नजीरपुर, नदिया, पश्चिम बंगाल निवासी बुधवार को भारत-बांग्लादेश सीमा की चौकी पर मुस्तैद थे. किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी. तू-तू, मैं-मैं से बढ़ते-बढ़ते मामला मारपीट तक जा पहुंचा और दोनों आपस में लड़ने लगे. इसी बीच कृष्ण ने इंसास राइफल का मुंह टीके अधिकारी की ओर कर ट्रीगर दबा दिया. देखते ही देखते इंसास राइफल से निकली गोलियों ने श्री अधिकारी के शरीर को छलनी कर दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
इसके बाद कांस्टेबल कृष्णा ने अपने ही इंसास राइफल से अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली. लगातार गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका दहशत में आ गया. वहीं गोलियों की आवाज को सुन सीमा की चौकसी पर तैनात अन्य जवानों के साथ-साथ बीओपी में तैनात जवान व अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे, तो वहां दोनों जवान के शव पड़े थे. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फौरन घटना की जानकारी अपने वरीय अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर भेजा.