आज भी कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अंधविश्वास
Advertisement
किशनगंज में लगातार बढ़ रही कुष्ठ रोगियों की संख्या
आज भी कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अंधविश्वास किशनगंज : तीन दशक पहले समाज में कुष्ठ रोगी से पीड़ित व्यक्ति को अलग ही नजर से देखा जाता था़ कुष्ठ रोगियों को अपने परिवार से भी हाथ धोना पड़ता था. कुष्ठ रोग को लेकर समाज में और अंधविश्वास व्याप्त था़ धीरे-धीरे देश में मेडिकल साइंस […]
किशनगंज : तीन दशक पहले समाज में कुष्ठ रोगी से पीड़ित व्यक्ति को अलग ही नजर से देखा जाता था़
कुष्ठ रोगियों को अपने परिवार से भी हाथ धोना पड़ता था. कुष्ठ रोग को लेकर समाज में और अंधविश्वास व्याप्त था़ धीरे-धीरे देश में मेडिकल साइंस ने कुष्ठ रोग का सरल व पुख्ता इलाज खोज निकाला़ नतीजतन आज कुष्ठ रोगी रोग के प्रति लोगों के धारण पर व्यापक असर हुआ है़ सरकार ने लगातार कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूकता अभियान चला कर गांव-गांव तक प्रचार प्रसार किया़ किशनगंज जिले के सदर अस्पताल में कुष्ठ निवारण केंद्र में रोज कई नये कुष्ठ रोगी आते है तो कई कुष्ठ रोगी रोग मुक्त हो खुशी खुशी घर जाते है़ सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य माध्यम से कुष्ठ रोगियों की पहचान कर मुफ्त में इलाज करते है़
जिले में कुष्ठ रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है़ हालांकि सरकारी आंकड़े बताते है कि 2013 से अब तक कुष्ठ रोगियों की संख्या में कमी आयी है़ पिछले पांच साल में 2100 कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उसे दवाई दिया गया है़ इस वित्तीय वर्ष तक 275 नये कुष्ठ रोगी कुष्ठ निवारण केंद्र से इलाज करा रहे है़ सरकारी आंकड़ों में भले ही कुष्ठ नियंत्रण में हो, लेकिन हकीकत उलट है. कारण जिले में मरीजों की सही रिर्पोटिंग नहीं हो पा रही है. यदि सरकारी व निजी दोनों सेंटरों के मरीजों का ब्योरा जुटाया जाये तो हर वर्ष बीमारी के केस दोगुना हो जायेगे.
कुष्ठ रोग के लक्षण
कुष्ठ रोग के प्रति अभी भी गांव देहातों में जागरूकता की कमी है़ आमूमन चमरी पर दाग या धब्बे, तंत्रिका में सूजन, तंत्रिका क्षेत्र में सन्नपन एवं स्किन स्मीयर में कुष्ठ रोगाणुओं का पाया जाना प्रमुख लक्षण है़
रोग के प्रति जागरूकता का अभाव
सरकार के स्तर से लगातार स्वास्थ्य विभाग कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है़ इसके बावजूद लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है़ कुष्ठ रोग के लिए सभी सरकारी अस्पताल में जांच करा कर मुफ्त में इलाज की व्यवस्था है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement