डीएम ने डीइओ को तत्काल शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का दिया निर्देश
Advertisement
डीएम साहेब, हमलोगों का नहीं हो पाता सिलेबस पूरा
डीएम ने डीइओ को तत्काल शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का दिया निर्देश किशनगंज : सर चापाकल से प्रदूषित पानी निकलता है़ बाथरूम की स्थिति ठीक नहीं है़ विद्यालय परिसर में जल जमाव हो जाता है़ प्रयोगशाला, पुस्तकालय का लाभ हमें नहीं मिल पाता है, रुटिन अनुसार पढ़ाई नहीं होती है़ बुधवार को डुमरिया बालिक […]
किशनगंज : सर चापाकल से प्रदूषित पानी निकलता है़ बाथरूम की स्थिति ठीक नहीं है़ विद्यालय परिसर में जल जमाव हो जाता है़ प्रयोगशाला, पुस्तकालय का लाभ हमें नहीं मिल पाता है, रुटिन अनुसार पढ़ाई नहीं होती है़ बुधवार को डुमरिया बालिक उच्च हाई स्कूल में डीएम महेंद्र कुमार को 10 वीं की छात्राओं ने बेहिचक अपनी समस्याओं से अवगत कराया. छात्राओं ने डीएम को बताया कि कंप्यूटर लैब बंद पड़ा रहता है़ डीएम महेंद्र कुमार ने छात्राओं की शिकायत सुनने के बाद स्कूल के प्रधान शिक्षक से मौके पर ही जवाब पूछा़ उसके बाद डीएम ने सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर स्कूल में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का कड़ा निर्देश दिया़ डीएम ने विद्यालय में हर महीने पाठ्य पुस्तक की समीक्षा करने को कहा़ उसके बाद डीएम ने शिक्षक उपस्थिति पंजी, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया़
डीइओ को दिया निर्देश
डीएम ने डीइओ विश्वनाथ साह को 15 दिन में हाई स्कूल में प्रधान शिक्षकों के साथ स्कूली व्यवस्था व पठन पाठन की समीक्षा करने का निर्देश दिया़ उन्होंने कहा कि हाई स्कूल के शिक्षा के स्तर में और सुधार की जरूरत है़
350 बच्चे हुए इस वर्ष फेल
बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने को लेकर लाखों खर्च करती है़ इसके बाद विषयवार पढ़ाई समय पर नहीं हो पाता है़ इस वर्ष गर्ल्स स्कूल के 350 बच्चे फेल हो गये़ पढ़ाई नहीं होने से परीक्षा में असफल होने की आशंका को लेकर भय बना हुआ है़
26 शिक्षक फिर भी सिलेबस अधूरा
गर्ल्स हाई स्कूल में वर्तमान में 26 शिक्षक पदस्थापित है़ इसके बाद भी समय पर सिलेबस पूरा न होना चिंताजनक है़ जब शहर में स्थित गर्ल्स हाई स्कूल की स्थिति ऐसी है तो ग्रामीण क्षेत्रों का क्या होगा?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement