किशनगंज : जिले के दिघलबैंक प्रखंड से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित टप्पू हाट के समीप मध्य विद्यालय टप्पू के पास एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने पटना डीआरआइ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक धंधेबाज युवक को एक लाख 99 हजार 500 रुपये के जाली नोट के साथ धर दबोचा. एसएसबी 12वीं
Advertisement
1.99 लाख के जाली नोट जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
किशनगंज : जिले के दिघलबैंक प्रखंड से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित टप्पू हाट के समीप मध्य विद्यालय टप्पू के पास एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने पटना डीआरआइ के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक धंधेबाज युवक को एक लाख 99 हजार 500 रुपये के जाली नोट के साथ धर दबोचा. एसएसबी […]
1.99 लाख के…
वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट कुमार सुंदरम ने बताया कि करीब डेढ़ महीने से नकली नोटों के गिरोह पर डीआरआइ पटना की टीम के साथ एसएसबी नजर रखे हुए थी. श्री सुंदरम ने बताया कि चाकूलिया उत्तर दिनाजपुर के शिवरामपुर गांव निवासी अली हुसैन के 26 वर्षिय पुत्र अनवारुल को गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे डीआरआइ पटना व एसएसबी 12वीं बटालियन की टीम ने घात लगाकर पकड़ा. उन्होंने बताया कि अनवारुल हक नेपाल से अपनी बाइक से घर की ओर जा रहा था. उसी दौरान उसका पीछा कर उसे एसएसबी की टीम ने धर दबोचा. अनवारूल के पास से दो हजार के 75 व पांच सौ के 99 नकली नोट बरामद किया गया.
एसएसबी ने कुल एक लाख 99 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट अनवारुल के पास से जब्त किया. डिप्टी कमांडेंट श्री सुंदरम ने बताया कि इससे पहले भी पकड़ा गया युवक अनवारुल नेपाल से कई बार नकली नोट लाकर इसे बिहार व बंगाल में खपाता था. सूत्र द्वारा मिली सूचना के बाद हमलोग इस युवक पर करीब डेढ़ माह से नजर रखे हुए थे. पूछताछ के दौरान युवक ने इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है. एसएसबी की टीम फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है. जब्त नकली नोटों की गुणवत्ता की जांच के लिये उसे नासिक प्रेस भेजा जायेगा. जहां रिजर्व बैंक के आधिकारियों द्वारा नोटों की गुणवत्ता की जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement