10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ की नाम वापसी आज

मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए कुल 22 नामांकन पत्र दाखिल किशनगंज : किशनगंज स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को अपराह्न 2 बजे तक कुल 11 नामांकन प्रपत्र जमा हुए. मंगलवार को पहले दिन भी 11 नामांकन प्रपत्र जमा हुए थे. इस तरह दो दिनों के […]

मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए कुल 22 नामांकन पत्र दाखिल

किशनगंज : किशनगंज स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को अपराह्न 2 बजे तक कुल 11 नामांकन प्रपत्र जमा हुए. मंगलवार को पहले दिन भी 11 नामांकन प्रपत्र जमा हुए थे. इस तरह दो दिनों के अंदर कुल 22 नामांकन पत्र जमा हुए.निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधानाचार्य डॉ सुरेन्द्र रामनन्द ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए अमित कुमार मंडल, मो मसाहिर आलम एवं मुकर्रम हयात ने नामांकन किया.
उपाध्यक्ष के एक पद के लिए विकी कुमार,रोशनी परवीन एवं मो.राहिद ने नामांकन पत्र जमा किये. सचिव के एक पद के लिए अंकुश राज, सरफ़राज़ हुसैन एवं सुमन कुमार महतो ने नॉमिनेशन किया.जबकि संयुक्त सचिव के एक पद के लिए रानी कुमारी, जुल्फकार अली एवं रेशमा परवीन ने नामांकन किए. कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए ऋषभ कुमार सिंह एवं मो.अफसार आलम ने नामांकन प्रपत्र जमा किया. जबकि कॉउंसिल मेम्बर के 6 पदों के लिए एंजिल कुमार,
मृत्युंजय कुमार, रेणु कुमारी, सूचित कुमार दास, वीरू चौहान, शुभम कुमार तिवारी, नाजिम आलम एवं सुमन कुमार सिन्हा ने अपने-अपने नामांकन पत्र जमा किए. बुधवार को ही नामांकन पत्रों की संवीक्षा जारी थी.नाम वापसी की तिथि 8 मार्च अपराह्न 12.30 बजे से संध्या 4 बजे तक ही अवधि निर्धारित है. मतदान 12 मार्च को होगा. कुल 6389 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें