बंगाल पुलिस की दबाव के बाद कंटेनर चालक बरामद, चालक ने किये कई सनसनीखेज खुलासे
Advertisement
सागवान लदा कंटेनर जब्त, आरोपित फरार
बंगाल पुलिस की दबाव के बाद कंटेनर चालक बरामद, चालक ने किये कई सनसनीखेज खुलासे किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे बिहार बंगाल की सीमा पर बंगाल स्थित बलिचुका में मुस्तफा के कार्यालय परिसर से बंगाल पुलिस ने 1691.85 क्यूविक मीटर सागवान की लकड़ी बरामद की है़ बरामद लकड़ी कंटेनर ट्रक में लदा था और […]
किशनगंज : जिला मुख्यालय से सटे बिहार बंगाल की सीमा पर बंगाल स्थित बलिचुका में मुस्तफा के कार्यालय परिसर से बंगाल पुलिस ने 1691.85 क्यूविक मीटर सागवान की लकड़ी बरामद की है़ बरामद लकड़ी कंटेनर ट्रक में लदा था और यह लकड़ी चोरी की बतायी जा रही है़ बंगाल पुलिस के अनुसार मुस्तफा ने चोरी के लकड़ी लदे कंटेनर ट्रक के चालक का अपहरण कर ट्रक को हाइजेक कर लिया था और बलिचुका स्थित अपने कार्यालय परिसर में छुपा कर रखा था़ इस मामले में पांजीपाड़ा थाना में मुस्तफा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है़ घटना के बाद से आरोपित फरार बताया जा रहा है़
घटना के संबंध में पांजीपाड़ा सर्किल निरीक्षक जेएल डूप्पा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि असम स्थित सिलचर से एचआर 74 0479 नंबर के कंटेनर ट्रक से चोरी के सागवान की लकड़ी दरभंगा भेजी जा रही थी जो पांजीपाड़ा के समीप अपराधियों द्वारा चालक को कब्जे में लेकर ट्रक को हाइजेक कर लिया गया है़ बंगाल पुलिस ने ट्रक की खोजबीन के लिए रैकी करना शुरू किया़
चूंकि पांजीपाड़ा बलिचुका इलाके में ये लोग सक्रिय रहा है इस आधार पर पुलिस ने मुस्तफा के ऑफिस परिसर की रैकी की तो ट्रक वहीं होने की सूचना मिली़ एडिसनल एसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में सर्किल निरीक्षक जेएल डुपा, ग्वालपोखर ओसी अभिजीत दत्ता एवं पांजीपाड़ा आईसी अमिताभ मुखर्जी दल बल के साथ मुस्तफा के ठिकाने पर छापेमारी की़ रविवार की रात बंगाल पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई में उन्हें हाइजैक किये ट्रक एवं एक स्कार्पियो बरामद कर लिया़ लेकिन चालक का कोई सुराग नहीं मिला़
पुलिस को अंदेशा था कि यहीं चालक की हत्या न हो गयी हो़ लेकिन पुलिस के दबाव में सोमवार देर रात को चालक को मुक्त कर दिया़ यूपी मुरादाबाद जिले के घोषपुर थाना अंतर्गत रूस्तमपुर रिठोर गांव निवासी ट्रक के चालक सह मालिक विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि पांजीपाड़ा से जैसे ही आगे बढ़े कि डब्लूबी92बी 3636 नंबर की सफेद स्कारर्पियो गाड़ी ने ओवर टैक कर उन्हें रोका. उसमें बैठे लोगों ने उन्हें स्कार्पियों में बिठा लिया और आगे बढ़ गये़
अपहरणकर्ता के बातचीत के आधार पर चालक ने पुलिस को कई और नाम बताये हैं जो किशनगंज के रहने वाले है़ं बंगाल पुलिस के अनुसार चालक को किशनगंज में ही कहीं छुपा कर रखा गया था़ सर्किल निरीक्षक श्री डुपा ने बताया कि रायगंज एसपी स्वयं मामले की निगरानी कर रहे है़ं नामजद आरोपी सहित अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी़ इसके अलावे चोरी के लकड़ी मामले में सिलचर और दरभंगा कंटेनर को भी खंगाला जा रहा है़ चालक सह ट्रक मालिक से पूछताछ जारी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement