27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधानी ओपी अध्यक्ष पर गोली चलाने वाले एसआइ जाकिर को किशनगंज जीआरपी ने किया गिरफ्तार

किशनगंज : कटिहार जिले के सुधानी ओपी प्रभारी राकेश रमण पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने वाला एएसआइ मो जाकिर हुसैन को किशनगंज जीआरपी के जवानों ने उस समय धर दबोचा जब बुधवार को एएसआइ ने रेलवे कुली की कनपटी पर सरकारी रिवॉल्वर तान दिया. घबड़ाये कुली ने इसकी सूचना जीआरपी थाना को […]

किशनगंज : कटिहार जिले के सुधानी ओपी प्रभारी राकेश रमण पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने वाला एएसआइ मो जाकिर हुसैन को किशनगंज जीआरपी के जवानों ने उस समय धर दबोचा जब बुधवार को एएसआइ ने रेलवे कुली की कनपटी पर सरकारी रिवॉल्वर तान दिया. घबड़ाये कुली ने इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी जवानों ने उसे धर दबोचा. जीआरपी थाना के एएसआइ राधा मोहन सिंह ने बताया कि मो जाकिर हुसैन कुली के साथ उलझ गया और रिवॉल्वर निकाल कर कुली को धमकाने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच जवानों के सहयोग से उसे हिरासत में ले लिया.

उसके पास से एक सरकारी रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. गिरफ्तार एएसआइ जाकिर हुसैन, साकिन मिरजापुर, जिला सीवान का निवासी है. फिलहाल कटिहार जिले के सुधानी ओपी में पदस्थापित है. पूछताछ के दौरान एएसआइ ने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह सुधानी ओपी में पदस्थापित है. जीआरपी के एएसआइ श्री सिंह ने इसकी सूचना सुधानी ओपी को दी. सूचना मिलते ही सुधानी से आयी पुलिस टीम उसे अपने साथ कटिहार ले चली गयी.

मालूम हो कि अनुशासनहीनता संबंधी ओपी अध्यक्ष की रिपोर्ट पर ही एसपी ने सोमवार की रात ओपी में पदस्थापित एएसआइ जाकिर हुसैन को निलंबित कर दिया था. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक को अपने विरोध में रिपोर्ट करने को लेकर एएसआइ का ओपी अध्यक्ष से विवाद भी हुआ था. मंगलवार की शाम ओपी अध्यक्ष थाना परिसर ही स्थित अपने आवास में थे. इसी बीच निलंबित एएसआइ वहां धमक गये. अपने निलंबन को लेकर एएसआइ ने ओपी अध्यक्ष के साथ तू-तू, मैं-मैं शुरू कर दी. इसी बीच एएसआइ ने अपने सर्विस पिस्टल निकाल ओपी अध्यक्ष पर दो गोली चला दी, जिससे ओपी प्रभारी बुरी तरह जख्मी हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें