किशनगंज : कटिहार जिले के सुधानी ओपी प्रभारी राकेश रमण पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने वाला एएसआइ मो जाकिर हुसैन को किशनगंज जीआरपी के जवानों ने उस समय धर दबोचा जब बुधवार को एएसआइ ने रेलवे कुली की कनपटी पर सरकारी रिवॉल्वर तान दिया. घबड़ाये कुली ने इसकी सूचना जीआरपी थाना को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी जवानों ने उसे धर दबोचा. जीआरपी थाना के एएसआइ राधा मोहन सिंह ने बताया कि मो जाकिर हुसैन कुली के साथ उलझ गया और रिवॉल्वर निकाल कर कुली को धमकाने लगा. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच जवानों के सहयोग से उसे हिरासत में ले लिया.
उसके पास से एक सरकारी रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. गिरफ्तार एएसआइ जाकिर हुसैन, साकिन मिरजापुर, जिला सीवान का निवासी है. फिलहाल कटिहार जिले के सुधानी ओपी में पदस्थापित है. पूछताछ के दौरान एएसआइ ने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह सुधानी ओपी में पदस्थापित है. जीआरपी के एएसआइ श्री सिंह ने इसकी सूचना सुधानी ओपी को दी. सूचना मिलते ही सुधानी से आयी पुलिस टीम उसे अपने साथ कटिहार ले चली गयी.