किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप मलाह बस्ती के पास मारपीट के दौरान छह लोग घायल हुए़ मारपीट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल शंकर मंडल की पत्नी आरती देवी ने टाउन थाना में नामजद लोगों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने तथा कार्रवाई करने की मांग की़ नया टेला खगड़ा वार्ड संख्या 24 निवासी घायल आरती देवी ने बताया कि होटल व घर पर खाना बनाने को लेकर बस चालक मंटू को मेरे घर आकर मो आरिफ उसकी पत्नी मनीषा देवी, राज एवं रवि ने चाकू से वार कर दिया.
जब हम लोग बीच बचाव में गये तो इन लोगों ने हम लोगों के साथ मारपीट की़ जब हमलोगों ने विरोध किया तो इनलोगों ने कपड़े खोलने का प्रयास करते हुए दुष्कर्म करने की धमकी दी़ वहीं पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन पर टाउन थाना में कांड संख्या 665/17 संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी़ घटना के तीन घंटे बाद ही शंकर मंडल के पड़ोसियों को भी उन्हीं लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया़ पीड़िता छोटी प्रवीण द्वारा भी टाउन थाना में आवेदन दिया गया़
घायल मो निहाल की पत्नी छोटी प्रवीण ने बताया कि वह घर पर खाना बना रही थी. उसी दौरान मलाह बस्ती बस स्टैंड निवासी रवी गुजराती, जितन, अनिल, तापुष, जगदीश, मनीषा देवी, आरिफ एवं राज सभी अचानक मेरे घर में घुस कर मारपीट करने लगे़ जिस दौरान मुझे तथा मेरे पति मो निहाल, सास तंजू बेगम एवं नानी सास तसीना बेगम को बुरी तरह चोट आयी़ सभी लोगों का सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया़ पीड़ित परिवार द्वारा टाउन थाना में आवेदन दिया गया है़ पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी़